रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
खेत भराई के रुपए बकाया होने पर के सामने समर से पानी देने को मना किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर किसान तथा उसकी पत्नी व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की तहरीर पत्नी ने थाना में दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम नगला छड़े निवासी महिला सर्वेश देवी पत्नी राम अवतार मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने पति तथा पुत्र विजेंदर के साथ आलू के खेत में पानी लगाने के लिए गई थी। सभी पड़ोसी खेत के स्वामी सुरेंद्र सिंह पुत्र माधव सिंह अपने पुत्र अमित तथा अजय के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए। और समर से पानी देने की मांग करने लगे। रामअवतार ने पिछले 3 वर्ष के बकाया रुपए देने को कहा इसी बात से नाराज होकर सुरेंद्र सिंह तथा उनके पुत्रों ने लाठी-डंडों से रामअवतार, सर्वेश देवी तथा विजेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया। तथा जबरन समर की कोठी का ताला तोड़ दिया। घटना की तहरीर महिला सर्वेश देवी ने थाना में दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।