कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए-जिलाधिकारी

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भूमि संबंधी विवादों के प्रार्थना पत्रों को थाने की जीडी में दर्ज कराकर पुलिस,राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करेंगे निराकरण

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह के सम्मुख जब मानिकपुर नि. अशोक कुमार ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उसका नाम दर्शाया गया है और उसके आवास को पूर्ण दिखाया गया है लेकिन अभी तक उसे योजना का लाभ नहीं मिला है, गांव के ही सुभाष चंद, पूरन सिंह, जागेश्वर सिंह को लाभार्थी दर्शाकर उनके भी आवास पूर्ण दिखाए गए हैं, इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी सुल्तानगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरण की स्वयं जांच कर 01 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं यदि शिकायत सही हो तो दोषी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी को जब विरायमपुर नि. भिखारी लाल ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम बने राशन-कार्ड में उसका नाम शामिल नही हैं तो उन्होने तत्काल मौके पर उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी से मौके पर ही ऑनलाईन शिकायतकर्ता का नाम राशन कार्ड में सम्मलित कराकर शिकायतकर्ता को तुरंत राहत प्रदान की।
दुर्गापुर नि. अमर सिंह, अनिल कुमार, धु्रव कुमार, प्रदीप कुमार, बलवीर सिंह, आदि ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम के चकरोड गाटा संख्या 73 पर मुंशीलाल ने जबरन कब्जा कर लिया है जिस कारण आवागमन में असुविधा हो रही है, इस पर उन्होंने लगभग 11 बजे क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया तो ज्ञात हुआ कि वह अभी समाधान दिवस में उपस्थित नहीं है 10 मिनट बाद लेखपाल आए, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने लेखपाल विजेंद्र के विरूद्ध वृहद दण्ड की कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र के चक मार्गों का चिन्हांकन करें, गांव के समस्त चकरोडों की जानकारी लेखपाल को हो, पट्टे की भूमि पर पट्टेदार काबिज रहे यह जिम्मेदारी संबंधी लेखपाल की है। रतनपुर किरकिच नि. सरोज कुमार ने चकरोड संख्या 135 पर उस्मान खांन, राजेंद्र द्वारा अनाधिकृत कब्जा करने की शिकायत कि उसने बताया कि एक बार पैमाइश के बाद पुनः विपक्षीगणों द्वारा चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है इस पर उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम गठित कर थाने की जीडी में अंकन कराकर मौके पर भेजें और चकरोड से तत्काल अनाधिकृत कब्जा हटवाएं, कब्जा करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील भोगांव में अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही है, अवैध कब्जों के प्रकरण में राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर कार्यवाही करे, अविवादित फौती तत्काल दर्ज हों, जहां-जहां सार्वजनिक भूमि, तालाब, चारागाह की भूमि पर अनाधिकृत कब्जे हैं उन्हें तत्काल हटाया दिया जाए, विवाद करने वाले लोगों को भारी मुचलकों में पाबंद किया जाए, एक बार कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही हो, दबंग प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए यदि किसी के द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर शिकायत की जाए तो शिकायतकर्ता के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाए।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आये 54 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र निराकरण हेतु प्रस्तुत किये, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की। किन्हावर नि. शमशुद्दीन ने विद्युत कनेक्शन कटवाने के बाद भी विभाग द्वारा बिल भेजे जाने, दौलतपुर नि. शहवीर सिंह ने बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने, प्राथमिक विद्यालय कंजरान की प्रधानाध्यापिका मनीषा रानी ने विद्यालय का वित्तीय चार्ज दिलाये जाने, नं. दिन्ना नि. रामसरन ने भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाने की मांग अपने-अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्र. उप जिलाधिकारी प्रेमप्रकाश, परियोजना निदेशक एस.सी.मिश्र, तहसीलदार भोगांव अजीत कुमार सहित अन्य आधिकारी आदि उपस्थित रहे।