रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता उप केंद्र पर तैनात विद्युत विभाग के कर्मचारी घूसखोरी भ्रष्टाचारी जैसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और धड़ल्ले से क्षेत्र में धांधले बाजी कर रहे हैं। छाता तहसील के अंतर्गत आज लगे समाधान दिवस में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर विद्युत विभाग के जेई केशव चौधरी और उसके साथियों पर अवैध उगाही और शराब बीयर मांगने का आरोप लगा उपभोक्ता ने बताया कि उससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने रिश्वत के तौर पर शराब व बीयर मांगी अन्यथा की स्थिति में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी एक पर उपभोक्ता घबरा गया और उसने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बीयर दिलवा दी कर्मचारी उनसे शराब व बीयर लेकर चले गए अब कुछ दिन पहले ही वह तो उपभोक्ता के घर एक विद्युत विभाग द्वारा एक नोटिस आया जिसमें उसके नाम का बिजली चोरी करने का जुर्माना लिखा हुआ था यह देखकर वह घबरा गया और उसने आज मंगल दिवस में ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया और उनके लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की उपभोक्ता ने बताया कि जिस दिन का उसके घर नोटिस आया है उस दिन ना तो वहां पर कोई चेकिंग की गई और ना ही विद्युत उपभोक्ता द्वारा बिजली की चोरी की गई उसने बताया कि इस तरह से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आए दिन लोगों को ऐसे ही परेशान किया जा रहा है उपभोक्ता की बात सुनकर एसडीएम छाता ने जल्द ही इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया
यही नहीं आज से करीब 1 महीने पहले नेशनल हाईवे 2 पर आगरा की तरफ से आ रही एक मैक्स पिकअप गाड़ी ने चेतक अकैडमी के पास एक बिजली के खड़े लट्ठे में टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से वह खंभा टूट गया इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को हुई तो बिजली विभाग के जेई केशव चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस ड्राइवर को धमकाने लगे उसे भी एफ आई आर की धमकी देने लगे इस बात से वह ड्राइवर घबरा गया उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ड्राइवर से जुर्माना मांगा और उससे ₹10000 लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए जबकि 1 महीने हो जाने के बाद भी आज तक वहां पर दोबारा खंबा नहीं लगाया गया आखिर वह ₹10000 गए तो गए कहां आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी के हाथ में यह वही नोट है जो एक टेंपो चालक से लिए गए थे।