1161 ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय जाने तारीख

पीएन सिंह/बाराबंकी संदेश महल समाचार

जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की आरक्षित सीटों के बंटवारे को लेकर डीपीआरओ कार्यालय पर कर्मचारी कंप्यूटर पर दर्ज आंकड़ों का मिलान करते रहे। बीडीसी और डीडीसी सीटों की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं ब्लॉकों पर ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच चुनाव लड़ने वाले लोग ब्लॉक से लेकर डीपीआरओ कार्यालय तक आरक्षण संबंधी सूचनाएं लेने में लगे हुए हैं।
जिला पंचायत की 57 और क्षेत्र पंचायत की 1442 सीटों पर चुनाव होना है। इससे पहले ब्लॉकवार इन दोनों पदों के लिए सीटों को आरक्षित करने की तैयारी शनिवार से शुरू हो गई है। डीपीआरओ कार्यालय में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां पर कर्मचारी 2015 के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के डाटा का मिलान वार्ड सूची से कर रहे थे। इस दौरान मिलने वाली कमियों को नियमानुसार ठीक कर उसकी फीडिंग भी कराई गई।
मिलान का कार्य पूरा करने के बाद किस ब्लॉक में कितनी सीटें आरक्षित होंगी और कितनी सामान्य सीटों पर चुनाव होगा। इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
प्रशिक्षण लेने के पश्चात बीडीओ और एडीओ पंचायत भी ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। एक मार्च तक 1161 ग्राम पंचायतों का आरक्षण तय करना है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पुराने डाटा से वार्डों का मिलान किया जा रहा है। वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ हो सकती है।
क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सीटों के आरक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल सूची को लेकर लोग ब्लॉक से लेकर डीपीआरओ कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। यहां कर्मचारी अभी ऐसी किसी सूची के जारी होने की बात से इंकार कर रहे हैं।निर्धारित समय पर आरक्षण सूची को ब्लॉकों पर चस्पा किया जाएगा।