जमीनी विवाद में युवक की पीटकर हत्या गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात

दीपू सिंह, मैनपुरी, संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद ने एक जानलेवा रूप ले लिया। गांव मक्खनपुर निवासी 38 वर्षीय गिरन्द सिंह को खेत में घेरकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का अंतिम संस्कार भारी पुलिसबल के बीच किया गया।

घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई नंदराम ने दर्ज कराई। नंदराम ने बताया कि गांव के फूल सिंह और रामगोपाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। 20 अक्टूबर को रामगोपाल ने गिरन्द सिंह का ट्रैक्टर किराए पर लेकर खेत जुतवाया था। इसी बात को लेकर मंगलवार शाम करीब 6 बजे फूल सिंह, मनोज, अनुज, प्रशांत, कमलकांत, योगेश और पुरुषोत्तम ने गिरन्द सिंह को खेत में घेर लिया। आरोपियों ने बेलचा और लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे गिरन्द सिंह सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के समय मृतक को बचाने आईं रेशमा देवी, भावना और अशोक कुमार भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

क्षेत्राधिकारी (भोगांव) ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।