पत्नी के प्रेम संबंधों से तंग दामाद ने ससुर की कराई सुपारी से हत्या, छह लाख में हुआ सौदा

लखनऊ संदेश महल समाचार
राजधानी लखनऊ के जेके कैंसर अस्पताल परिसर में मिली एक दिव्यांग तीमारदार की हत्या के पीछे रोंगटे खड़े कर देने वाला सच सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक राजकुमार सिंह राजावत की हत्या उनके ही दामाद मोहित सिंह तोमर ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी।डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का पर्दाफाश किया।

दामाद मोहित

पुलिस के अनुसार, औरैया के थाना सहारा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी दिव्यांग राजकुमार सिंह राजावत आठ अगस्त से अपनी पत्नी अनीता देवी का इलाज कराने के लिए मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार रात वह खाना खाकर बाहर निकले, लेकिन लौटे नहीं। अगली सुबह जेके कैंसर अस्पताल के गार्डनिंग क्षेत्र में उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शरीर पर चाकू के दर्जनों घाव और गले में रस्सी के निशान थे।

पोस्टमार्टम में 19 से ज्यादा घाव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि रस्सी से गला घोंटने के बाद उनके पेट और सीने में 12 चाकू के वार किए गए, जबकि शरीर पर कुल 19 से अधिक चोटों के निशान मिले। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

दामाद ने रची थी खौफनाक साजिश

जांच में खुलासा हुआ कि राजकुमार के दामाद मोहित सिंह तोमर, निवासी रतनपुर बंथरा, थाना बिधूना (औरैया), ने ही हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मोहित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली।

मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी नम्रता (राजकुमार की बेटी) के तीन अलग-अलग लोगों से प्रेम संबंध थे। इसको लेकर आए दिन झगड़े होते थे। ससुर राजकुमार हमेशा अपनी बेटी का पक्ष लेते थे और मोहित को धमकी देते थे कि अगर उसने विरोध किया तो जेल भिजवा देंगे। इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई।

छह लाख में तय हुई सुपारी, कार से पत्नी को मारने की थी अगली योजना

मोहित ने बताया कि 22 जून को ससुर उसके घर से गहने उठा ले गए थे, जिससे वह और भड़क गया। इसके बाद उसने बिधूना के ऋषभ नाम के युवक से छह लाख रुपये में सौदा तय किया। ऋषभ अपने साथियों के साथ लखनऊ पहुंचा और अस्पताल परिसर में राजकुमार की रस्सी से गला घोंटकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस दौरान मोहित थोड़ी दूरी से पूरी वारदात देखता रहा।
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में मोहित ने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपनी पत्नी नम्रता को कार से कुचलवाने की योजना बना चुका था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

फरार हैं दो भाड़े के हत्यारे

मुख्य साजिशकर्ता मोहित सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या में शामिल भाड़े के दोनों आरोपी ऋषभ और उसका साथी अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने कहा —

पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर दामाद मोहित ने ससुर की दो युवकों को सुपारी देकर हत्या कराई थी। मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।