जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार
सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही बेटी को डराने के लिए कुएं में लटका दिया, लेकिन हाथ छूटने से मासूम की जान चली गई। घटना देर रात ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर फुलरुवा की है।
जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद शराब के नशे में घर लौटा था। उसने घर में हंगामा करते हुए अपनी 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी को डराने के लिए कुएं के पास ले गया और उसका हाथ पकड़कर कुएं में लटका दिया। अचानक हाथ छूट गया और लक्ष्मी कुएं में गिर पड़ी। यह देखते ही श्रवण कुमार भी बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला। तब तक लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी, जबकि पिता को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, श्रवण कुमार की पत्नी की मौत करीब छह वर्ष पहले हो चुकी है। इसके बाद से वह नशे की लत में पड़ गया था और आए दिन शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था। परिवार में अब केवल श्रवण और उसका छह वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है।
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम का माहौल है। लोग मासूम लक्ष्मी की मौत पर दुख जताते हुए पिता की लापरवाही और नशे की लत को इस त्रासदी का कारण मान रहे हैं।