रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नेवादा मोड़ के पास स्थित सलमान पुत्र मुनीर निवासी रामगांव की मोबाइल शॉप में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर दुकान का सारा सामान साफ़ कर दिया। चोरी में लगभग 45 मोबाइल सेट और ₹10,000 नगद गायब हो गए।

सुबह जब दुकानदार सलमान अपनी दुकान पहुंचे तो ताले टूटे मिले और अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी थाना रामगांव पुलिस को दी और लिखित तहरीर सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन पुलिस गश्त की कमी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।