बाराबंकी संदेश महल समाचार
काँती महाविद्यालय में मिशन शक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ सिंह, उप प्राचार्या श्रीमती प्रफुल्लिता सिंह, एडमिन एवं रजिस्ट्रार सौरभ मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर की।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण से जुड़ी अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय ने कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे हैं, लेकिन उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को कानून एवं सुरक्षा से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी। वहीं मार्शल आर्ट ट्रेनर धीरज मिश्रा ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए और रोट्रैक्टर माही भान तथा रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी भारती गुप्ता ने नारी सम्मान और स्वावलम्बन के लिए व्यवहारिक सुझाव दिए।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत और कविताओं के माध्यम से नारी जागरूकता का सशक्त संदेश दिया, जिसने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “नारी सशक्तिकरण किसी एक वर्ग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में किया गया। अंत में रजिस्ट्रार सौरभ मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।