syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

व्यावसायिक खटास को लेकर भांजों ने मामा की कर दी हत्या आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जिले के कुरावली थाने से चंद कदम दूरी पर दिनदहाड़े एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के सगे भांजों पर हत्या का आरोप है।

मृतक बसंत  का फाइल फोटो

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बताते चलें कि मामला थाना कुरावली क्षेत्र निवासी 37 वर्षीय बसंत कुमार स्वर्णकार पुत्र लाल बहादुर करीब 20 साल पहले थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी बहनोई राजेश कुमार के घर पर रहने लगा था। कुछ समय बाद उसने किराये का घर ले लिया और अलग रहने लगा था।बहनोई ने उसे किराये पर एक दुकान लेकर दी, जिसमें बसंत सराफे का काम करने लगा। धीरे-धीरे बसंत ने मदनपाल बाजार में बहनोई के पास ही खुद की दुकान खरीद ली थी और मोहल्ले में ही मकान बनाकर रहने लगा था।विगत कुछ वर्षों से दोनों के बीच व्यापार को लेकर रिश्तों में तनातनी होने लगी थी। मामला इतना बढ़ा कि दोनों परिवारों में झगड़े होने लगे थे।बीस साल पहले साले बहनोई के बीच अपनेपन का रिश्ता तीन चार वर्षों से रंजिश में बदल चुका था। गुरुवार को दोपहर के समय बसंत सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। तभी जीटी रोड पर थाने के समीप भांजे जितेंद्र, धर्मेंद्र और शिवम ने बसंत को रोक लिया।और भांजों ने सरेराह सड़क पर पड़ी ईंट से बसंत की कूचकर हत्या कर दी।चीख-पुकार सुनकर लोग इकठ्ठा हुए तो आरोपी वहां से भाग निकले।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय,अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार, क्षेत्राधिकारी कुरावली डीपी गौड़ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि भांजों द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते बसंत की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।