syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

सियासत के सतरंज में गोलियां दाग कर दहशत फैलाने का आरोप

रिपोर्ट
जेपी रावत
रायबरेली संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव का विगुल बजते ही सियासत अपना दमखम भरने लगी है।एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।जब बात वर्चस्व की आती है तो मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो जातें हैं।
इसी तरह प्रधान के पद के चुनाव को लेकर वर्चस्व की लड़ाई का एक मामला सामने आया जिसमें भाजपा नेत्री ने मौजूदा प्रधान के अधिवक्ता पुत्र पर कई राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाने का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग को इन्कार करते हुए झूठे आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाना बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग की आवाज सुनी तो मामले में सूचना पुलिस को दी गई। फायरिंग का हवाला सुनते ही कोतवाली पुलिस मौके पर भारी बल के साथ पहुंची गयी।
बताया जा रहा है कि घटना के बारे में भाजपा की महिला मोर्चा की विधानसभा क्षेत्र प्रभारी वंदना सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि इनके गांव की प्रधान सरोजिनी सिंह के पुत्र अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह ने दहशत फैलाने के लिए एक दर्जन राउंड से ज्यादा फायर किए हैं। पुलिस ने भाजपा नेत्री की तहरीर को संज्ञान में लेते हुए शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 286,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधान सरोजिनी सिंह ने दूसरे पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ उनके आवास पर लगे प्रधान के बोर्ड पर लाठियों से तोड़फोड़ करने और गालियां देने का आरोप तहरीर में लगाया है। यदि बात ग्रामीणों की जुबानी पर गौरतलब हो तो सियासत के सतरंज खेलने का मामला चर्चा का विषय है। ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कोतवाल श्रीराम का कहना है कि प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।प्रधान की ओर से तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।