syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

करहल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की भब्य बारात कल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

गाजे बाजे व शहनाइयों के साथ निकलेगी भगवान राम चन्द्र जी की बारात

जिसको सुनने के लिए लोगो को काफी उत्सुकता थी।अब वह घड़ी आपके सामने आ चुकी है। बिगत कई दिनों से करहल कस्वे के ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग रामलीला महोत्सव के बारे में जानने के लिए बेहद ही उत्सुक थे। आपको बता दे कि करहल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की बारात बड़े ही भब्यता के साथ कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे भब्यता के साथ बारात निकाली जाएगी। यह जानकारी रामलीला महोत्सव समिति ने समिति के पदाधिकारियो के साथ बैठक करके पूरी रणनीत बनाते हुए समिति के पदाधिकारियो ने पत्रकारों को जानकारी दी है। इस दौरान रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने बताया है कि सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए भगवान श्री राम चन्द्र जी की बारात निकाली जाएगी। इस दौरान कोविड 19 के नियमो का विशेष पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमिओ से अपील करते हुए कहा है कि बारात को भब्यता प्रदान करने के लिए अपने अपने स्थान पर आरती करें। इस दौरान उन्होंने समिति के सभी अनुशासित सहयोगियो व जनमानस से भी अपील की है कि मास्क व सेनेटाइजर के साथ बारात के सम्मलित हो। इस अवसर पर अध्यक्ष बलराम दुबे, कोषाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, उप सचिव लाल सिंह वर्मा,सुनीता देवी, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, पूर्व राजस्व निरीक्षक अमर सिंह यादव, शिवनाथ वर्मा सर्राफ, जीवन यादव, एडवोकेट विवेक पांडेय, कवीर यादव, अनुज यादव, गौरब यादव, सचिन यादव, अंकित गुप्ता, रविन्द्र यादव, पिंटू यादव, दीपक रावत, प्रदीप रावत समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।