syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

6643 विद्युत उपभोक्ताओं पर होगी कार्यवाही

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के विधुत वितरण खंड तृतीय में पचास हज़ारिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचारर रुपये से ऊपर का बिजली बिल के बकायेदार 6643 उपभोक्ताओं पर विधुत विभाग का डंडा चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार माह नवम्बर में पचास हज़ार रुपये से ऊपर के बिजली बिल के 6643 उपभोक्ताओं पर 12791.16 लाख रुपये का बकाया है. जिस पर विधुत वितरण खंड तृतीय मैनपुरी के अधिशासी अभियंता गुरु चरण लाल भटनागर ने बताया है. कि जिन उपभोक्ताओं पर पचास हज़ार रुपये से ऊपर का बिजली बिल बकाया है. उन उपभोक्ताओं पर राजस्व की कार्यवाई की जा रही है। साथ ही जिन सरकारी दफ्तरों पर बिजली का बिल बकाया है. उन सरकारी दफ्तरों को 15 दिन का समय दिया गया था। जिन सरकारी दफ्तरों का बिल जमा नहीं होगा। वहां की विधुत आपूर्ति बंद कर दी जायेगी। और उनपर विधुत कनेक्शन को विच्छेदित कर दिया जाएगा। माह नोवेम्वर में एक तारीख से लेकर चार तारीख तक 400 उपभोक्ताओं के घरों के विधुत कनेक्शनों को विच्छेदित किया गया है। साथ ही 24 विधुत बकायेदारों पर कार्यवाही भी हो चुकी है. 400 विधुत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए है।उनपर कुल बकाया राशि 92.10 लाख रुपयों का बकाया है. जिसमें से कुल 1509222 रुपये जमा हुआ है।