syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

नाई ने कर्ज पर लेकर जेई को दिये रिश्वत के दस हजार

रिपोर्ट

पंकज शाक्य

मैनपुरी संदेश महल समाचार

इस नाई की दास्तान सुनकर आप भी दंग रहे जायेगें। बिजली चोरी के नाम पर कुकुरमुत्तो की भांति बिजली विभाग के भ्रष्ट जेई मनोज कुमार कस्वा में जमकर धन उगाई कर रहे है। एक तरफ सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहे रहे है। लेकिन जनपद मैनपुरी के कस्वा कुरावली में तैनात जेई की मनमानी चरम सीमा पर चल रही है। इसी के साथ यहां के लाइनमेन भी पीछे नही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाइनमेन 200 से 300 रुपये की महीनादारी लेकर चोरी से कटिया डलवा कर खूब धन उगाई कर है। आजकल बिजली चोरी के नाम पर सुबह से कुकुरमुत्तो की भांति लाइनमेन से लेकर जेई निकल पड़ते है। एसडीओ साहब को पता भी नही लगने देते कि मैं जनता के प्रति क्या व्यवहार करते है। जबकि एसडीओ संजीब यादव ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। लेकिन लाइनमेन और जेई की इस करतूतों से जनता में रोष व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व सुबह के समय जेई साहब बिजली चोरी की रोकथाम के लिए निकले थे तभी महाराज जी बाबा के निकट एक नाई की दुकान पर कटिया पड़ा हुआ था। जेई साहब की आंखे उस कटिया पर पड़ी तो जेई साहब उससे सौदा करने लगे और उस नाई से 10000 रुपये ले लिये गये। जब जेई साहब चले गये तब उस नाई ने अपनी आंखों आँशु भरकर इस कदर रोया कि वहां खड़े लोग भी रो पड़े। जो नाई सुबह से शाम तक 200 से 300 रुपये कमा पाता उस पर इतनी भारी बिपता पड़ जाये तो उसे क्या कहेंगे। सूत्रों के अनुसार नाई ने कर्ज पर लेकर जेई को सुबिधा शुल्क दी गयी।