श्री हरिदास शीतल छाया आश्रम का हुआ भूमि पूजन संपन्न

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

प्रभात जाग्रति मंच द्वारा संकल्पित हरिदास शीतल छाया असहाय एवं वृद्धाश्रम का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, महंत महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज एवम् डॉ रामकिशोर अग्रवाल ने पूजा अर्चन कर इसकी नींव रखी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरकार के सांस्कृतिक एवम् पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि वृद्धों की सेवा ईश्वर की पूजा के समान है। वरिष्ठ भामाशक के डी मेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉ रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यहां एक ऐसा स्थान आकार लेगा जो जनसेवा के लिए है। संस्था के संयोजक पंडित जेपी मिश्रा ने बताया कि प्रभात जागृति मंच विगत 8 वर्षों से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी संदर्भ में संस्था द्वारा हरिदास शीतल छाया आश्रम को बनाने को संकल्प लिया है। इसमें जाब के समीप एक एकड़ भूमि में चिकित्सालय, मंदिर एवम् असहाय वृद्ध व्यक्ति हेतु आश्रम का निर्माण होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता तरूण सेठ, जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी, प्रभात जागृति मंच के विष्णु दत्त शर्मा, सतीश शर्मा, भूदेव शर्मा, भारत शर्मा, पदम सुपानिया, मुकेश शर्मा, आचार्य राधा कृष्णा, जितेंद्र शर्मा, मांगेराम चौधरी आदि उपस्थित रहे।