स्वीटी सुपारी के मालिक सुरेश चंद की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसमूह

रिपोर्ट

प्रताप सिंह

मथुरा संदेश महल समाचार

स्वीटी सुपारी होटल विंगस्टन के मालिक उद्योगपति सुरेश चंद्र अग्रवाल की उठावनी में उनके भव्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए ऐसा लगा कि समूचा ब्रज क्षेत्र उमड़ आया हो।मसानी बाईपास मार्ग स्थित एग्जॉटिक गार्डन में शुक्रवार की शाम 3:00 बजे करीब हजारों की संख्या में मथुरा जनपद सहित दूरदराज से भारी संख्या में आए लोगों द्वारा धर्म प्रेमी सुरेश चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया । स्वीटी परिवार ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए गार्डन के द्वार पर ही सैनिटाइज और मास्क की व्यवस्था की थी। कई एकड़ के गार्डन में शुभचिंतक दूर-दूर स्थान पर खड़े रहे तो वहीं महिलाओं का समूह एक और बैठा था। भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से करीब दो घंटा मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा हालांकि यातायात एवं सिविल पुलिस कर्मियों ने जाम नहीं लगने दिया। श्रद्धांजलि सभा में भारी भीड़ का हुजूम देख लोग सुरेश चंद की लोकप्रियता का अंदाज नहीं लगा पा रहे थे। सभी ने उनके छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की । उनके पुत्र सुनील अग्रवाल ने उठावनी समय की समाप्ति पर हाथ जोड़कर सभी से विदा  ई ली।