syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

पिनक में डराने के लिए दबाया गला हो गयी मौत पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट
सरोज सिंह
निंघासन लखीमपुर-खीरी
संदेश महल समाचार

गांव नेवाज पुरवा में वृद्धा को मारकर बाग में मिट्टी और लकड़ियों के नीचे दबाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। हत्यारोपी ने बाग में निकलने को लेकर वृद्धा की रोज-रोज की चिकचिक से तंग आकर वृद्धा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को पढ़ुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के नेवाजपुरवा गांव की रहने वाली 75 वर्षीया वृद्धा दुलारा देवी उर्फ छोटकन्नी का शव गांव से कुछ दूरी पर उसके अपने ही बाग में मिट्टी और पेड़ों की डालों से दबा बरामद हुआ था। मृतका के पुत्र गनेशी के शक पर पुलिस ने गांव के ही युवक राजू के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई थी।पुलिस ने गजियापुर नहर रोड से राजू को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजू गांजा पीता है। पूछताछ में उसने बताया कि वृद्धा को अपनी लगाए बाग से बेहद लगाव था। इसी कारण वह घर छोड़कर वहीं रहती थीं। आरोपी समेत गांव के अन्य तमाम लोग बाग में होकर निकलते भी थे। इस दौरान वे वहां लगे आम, अमरूद आदि भी तोड़ लेते थे। फलों के साथ डालें तोड़ डालने वालों से दुलारा बहुत चिढ़ती थीं। इसी वजह से वह आए दिन राजू को देखते ही गालियां देने लगती थी। करीब तीन महीने पहले भी राजू ने उसको कई थप्पड़ मारे थे, लेकिन बाद में पंचायत से मामला निपट गया था। 18 अगस्त की देर शाम राजू बाग से निकला। दुलारा देवी ने अपशब्द कहे। गांजे की पिनक में राजू ने उसको डराने के लिए गला दबा दिया। थोड़ी देर में दम घुटने से दुलारा की मौत हो गई। इस पर उसने बाग में ही बलुई मिट्टी हटाकर उसके नीचे लाश दबा दी और ऊपर से सूखी लकड़ियों का गट्ठर लाद दिया था।