रिश्वतखोरी के मामले में पुलिस ने पुलिस को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मी न सिर्फ निलंबित कर दिए गए हैं। बल्कि मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताते चलें कि रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की तैयारी में है। इस मामले की विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा की जा रही थी।
मामला मछरेहटा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में एसपी आरपी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, बल्कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जागेश प्रसाद व आरक्षी शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही इन दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले की विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व मुकदमे की विवेचना सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की कार्रवाई प्रचलित है। सीओ मिश्रिख का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।