अपाचे सवार लुटेरे महिला की कनपटी पर पिस्टल लगाकर लूटी चेन

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जीटी रोड पर गांव अरमसराय के पास अपाचे सवार दो लुटेरों ने बाइक सवार भाई-बहन को रोक लिया। महिला की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसकी चेन लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।
थाना बेवर क्षेत्र के गांव नगला केहरी निवासी प्रमोद कुमार बहन मिथलेश को ससुराल थाना भोगांव क्षेत्र के गांव गढ़िया गोविंदेपुर छोड़ने के लिए जा रहा था। भाई-बहन जब भोगांव क्षेत्र में जीटी रोड स्थित गांव अरमसराय के पास पहुंचे। तभी पीछे से काले रंग की अपाचे सवार अचानक बराबर में आ गए।
जब तक प्रमोद कुछ समझ पाता लुटेरे ने पिस्टल निकाल ली जिसके बाद प्रमोद ने बाइक को रोक दिया। बदमाश ने पिस्टल महिला की कनपटी पर सटा कर गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। इस दौरान धक्का-मुक्की में मिथलेश बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लुटेरे भोगांव की ओर भाग गए। पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से जानकारी ली।