रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
पुलिस ने बेहद शातिर तरीके से लोगों के गले से चैन को चुराने वाले को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
बताते चलें कि पूरा मामला थाना कुरावली का है।जहां पर थाना पुलिस रात्रि गस्त कर रही थी।संदेह के तौर पर दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तभी दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए बाइकरों का पीछा किया गया। जिसे घिरोर कुरवाली मार्ग पर स्थिति गाँव कालाखेत के समीप मुठभेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर दो 315 बोर तमंचा, 01 खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। इसी के साथ दोनों अभियुक्तों के पास से 25000 रुपये निकले। जो कि पूंछतांछ करने पर बताया कि थाना भोगाँव क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूटी गयी चैन को बेचकर प्राप्त किए। वही पुलिस को पूंछतांछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम संजू उर्फ संजय पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मोहम्मदपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद व दिनेश कुमार पुत्र दुर्गसिंह निवासी साईपुर कलाँ थाना जसराना जिला फीरोजाबाद बताया।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।