रिपोर्ट
जेपी रावत
एटा संदेश महल समाचार
जनपद एटा के राजा का रामपुर कस्बे में एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताते चलें कि सोलह वर्षीय मृतका मोहल्ला मलियान निवासी है।पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को शनिवार तड़के तकरीबन चार बजे कस्बा के ही सलमान पुत्र शकील और शेर खां पुत्र चमन खां घर से बहला-फुसलाकर ले गए थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी हैं। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को बीडीआरएस इंटर कॉलेज के पीछे एक पेड़ से लटका दिया गया है। लोगों ने किशोरी का शव लटका देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा काफी संख्या में लोग पहुंच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी की नाक से खून आ रहा था। दोनों युवकों ने ही मिलकर बेटी की हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव लटकाया।थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।