श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक प्रारंम्भ में रोहिल्ला की कन्याओं ने भरे कलश

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीक्कापुर बघेला निवासी रोहिल्ला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों और समस्त युवा कमेटी रोहिल्ला संयोग से श्रीमद् भागवत का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आज गणेश पूजन एवं कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। दिनांक 8 फरवरी मंगलवार कथा का समापन दिवस है। 9 फरवरी बुधवार को भंडारा ब्रह्मभोज किया जाएगा। कथावाचक रुचि शास्त्री काशीपुर सैफई (इटावा) के द्वारा फरमाई जाएगी। जिसमें परीक्षित जसवंत सिंह यादव, मुन्नी देवी, आयोजक समस्त युवा कमेटी संयोजक समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी का भरपूर योगदान रहा। इसी मौके पर ग्राम वासी व क्षेत्रवासी एवं भक्तगण श्रद्धालु आदि लोग कलश यात्रा में सम्मिलित रहे।