श्रीमद् भागवत कथा रूहेला में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रोता झूम उठे

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव/अंकित कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत निवासी रूहेला में दो जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा समारोह में आज श्री कृष्ण जन्मोउत्सव हुआ जिसमें श्रोता पांडाल में झूम उठे। आपको बताते चलें कथावाचक रुचि शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत मैं आज श्री कृष्ण जन्मउत्सव लीला का आख्यान किया गया इसी के दौरान सभी लोगों ने बधाई गीत और रंग गुलाल यशोदा को बधाई दी इसी के दौरान कल गोवर्धन पूजा की लीला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी के दौरान आरती व प्रसाद लेकर श्रद्धालुओं व भक्तों ने भावपूर्ण आनंद लिया इसी मौके पर समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी और भक्तगण एवं श्रद्धालु आदि लोग उपस्थित रहे।