दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने दान किए 5.7 अरब डॉलर
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने पिछले साल नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के कुल 5,044,000 शेयर दान किए। मस्क ने 19 से 29 नवंबर के बीच यह दान दिया। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है और उस समय कंपनी के शेयरों के भाव के हिसाब से यह राशि 5.74 अरब डॉलर बैठती है।रॉयटर्स के मुताबिक टेस्ला ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को यह जानकारी दी है। हालांकि इसमें यह खुलासा नहीं किया गया है कि मस्क ने किस संस्था को यह दान दिया है। उन्होंने पिछले साल के अंत में 16.4 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे। इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर एक पोल भी कराया था और अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि उन्हें टेस्ला में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी चाहिए या नहीं। उन्होंने साथ ही कहा था कि इस पोल का नतीजा जो भी रहे, उन्हें शेयर बेचने ही हैं।
मस्क ने पिछले साल कहा था कि उन्हें 2021 में 11 अरब डॉलर से अधिक टैक्स देना है। जानकारों का कहना है कि अगर मस्क टेस्ला के शेयर गिफ्ट करते हैं तो उन्हें टैक्स में इसका फायदा मिल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चैरिटी संस्थाओं को दिए गए दान पर कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगता है। मस्क ने 2001 में मस्क फाउंडेशन की स्थापना की थी जिसके पास 20 करोड़ डॉलर से अधिक की एसेट्स है। मस्क दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं।