रिपोर्ट
प्रेम कुमार
संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला के थाना प्रभारी मनोज शर्मा के उत्कृष्ट कार्य की जनता ने सराहना की।
गौरतलब हो कि लगभग 100 साल पार कर चुके थाना परिसर के भवन काफी जर्जर हो चुके थे। जिससे वहां के स्टाफ को काफी असुविधा होती थी। बरसात में छतों के टपकने से वहां रखे दस्तावेजों के रखरखाव में हो रही असुविधा से नुकसान पहुंचता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने थाने का रूप ही बदल दिया। जिससे पूरा थाना जगमगा उठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के इस कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने थाने के आगंतुक कक्ष व मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया।