प्रेम परवान चढ़ने से पहले ही परिजनों ने बेटी को उतार दिया मौत के घाट

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

पुलिस की तफ्तीश गहरी हुई तो मौत की गुत्थी परत दर परत खुलती चली गई।घटना का जो राजफाश हुआ वह वेहद ही चौंकाने वाला निकला पुलिस से शिकायत आत्महत्या और खुद ही बेटी को सुला दिया मौत की नींद।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र बेवर ग्राम घुटारा ने 26 सितंबर 2020 को वादिया रेनू पत्नी नवीस कुमार ने
अपनी पुत्री द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें मृतका की मृत्यु का कारण गला दबाकर मृत होना पाया गया। पुलिस ने 27 सितंबर 2020 को मु0अ0स0 374/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह भोगांव के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त की घटना के अनावरण हेतु गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि मृतक बालिका का अपने ही गांव के युवक से प्रेम संबंध थे।जिसके कारण परिवारीजन गांव में बदनामी होने से झुब्ध थे। घटना के पूर्व भी मृतिका के परिवारी जन एवं मृतका के मध्य इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी कारण 26 सितंबर 2020 को बालिका की मां रेनू अपने देवर की मदद से पुत्री को गला दबाकर हत्या कर दी शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए छत में लगे पंखे से लटका दिया। मामले की तफ्तीश कर रहे विवेचक ने अवनीश कुमार पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम घुटारा रेनू पत्नी स्व0 नवीस कुमार निवासी ग्राम घुटारा मासूमपुर थाना बेवर का नाम प्रकाश में आया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने अपने बयान में अपने द्वारा किए गए जुर्म को स्वीकार किया अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए उपरांत जेल रवाना कर दिया है।