बाइक सवार की मौत

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
संदेश महल समाचार

थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि कस्बा सूरतगंज निवासी अमन वर्मा ऊर्फ देवा 20 वर्ष शुक्रवार सुबह अपने ट्रक में डीजल भरवाने के लिए बाइक से जा रहा था। ट्रक को ड्राइवर चला रहा था। बाइक सवार अमन उसके पीछे चल रहा था। सूरतगंज-हेतमपुर मार्ग पर बाइक अचानक ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। इस दौरान अमन पर ट्रक का पहिया चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने आनन-फानन में अमन को लखनऊ के निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।