रिपोर्ट
नवल किशोर वर्मा
सतरिख बाराबंकी संदेश महल समाचार
सतरिख में सत्ताइस सितंबर को जंगल में एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी।किशोरी की हत्या जीजा ने की थी। पूछताछ में जीजा का कहना है कि किशोरी उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उसको मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि 16 वर्षीय कक्षा 11की छात्रा 21 सितंबर को लापता हुई थी। 23 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई।।27 सितंबर को शव बरामद हुआ।मामले की जांच के बाद मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बताया था कि किशोरी की हत्या कर शव फेंका गया है।
गौरतलब हो कि जिला उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी थाना सतरिख क्षेत्र के जैसाना गांव स्थित जंगल में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।बाद मृतका का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तो शनिवार को उसकी पहचान शहर के एक कालोनी की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई। मृतका के परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 11 की छात्रा थी और बीते 21 सितंबर को घर से निकली थी। घर वापस नहीं लौटी तलाश के बाद जब छात्रा नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत के बाद 23 सितंबर को शहर कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता लगा कि छात्रा की हत्या उसके जीजा ने की है।
जीजा ने पूछताछ में बताया था कि किशोरी को उसने एक अन्य युवक के साथ मुंबई भेज दिया था। इस पर पुलिस मुंबई गई थी। उस व्यक्ति से मिली पर जीजा की बात की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस मुंबई से लौट आई। दोबारा कड़ी पूछताछ पर जीजा ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
बताया कि उसने किशोरी का गला दुपट्टे से दबाकर उसकी हत्या कर दी। जंगल में ही उसका शव छोड़कर चला गया था।