हिंदू युवा वाहिनी भारत मोर्चा की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के विकास खंड फतेहपुर अंतर्गत ग्राम भुंडिया में हिंदू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारी गण अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तन्मयता से करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी पवन अवस्थी, जिला कोषाध्यक्ष अंकुर वर्मा,जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार मिश्रा जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष ओमकार वर्मा,जिला आईटी सेल प्रभारी अमन वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान जयप्रकाश रावत को मीडिया प्रभारी,शुभम पांडेय को जिला उपाध्यक्ष, हरिओम शुक्ला को जिला मंत्री,विवेक वर्मा को तहसील अध्यक्ष फतेहपुर, रोहित कुमार को तहसील रामनगर अध्यक्ष, नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।