पशुबाड़े में युवक की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

सुबह का समय था। अचानक गोली की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गयी।थोड़ी ही देर में एक युवक को तड़पता देख माजरा सभी के समझ में आ गया। और युवक की मौत हो गई।
गौरतलब हो कि जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गाँधी नगर का है। जहाँ का निवासी 23 वर्षीय युवक सुरेन्द्र यादव पुत्र अजीत यादव शुक्रवार की सुबह पांच बजे अपनी भैंसों को चारा डालने गया था। तभी वहां पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने सुरेन्द्र के सिर में गोली मार दी। सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचाते। तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। वही घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार व क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर जायजा लिया।मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने पड़ोसी महेंद्र पुत्र शोभाराम,सोमेन्द्र पुत्र शोभाराम व् मधु पत्नी महेंद्र पर आपसी रंजिस की बात बताकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।