रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
जिला लखीमपुर-खीरी अंतर्गत पुलिस चौकी एलआरपी क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था तभी अचानक अज्ञात चोरों ने नकदी सहित वाहन लूट को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
बताते चलें कि बीती रात करीब 9:30 बजे स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल से नन्हू पुत्र बल्लू निवासी सेहरूवा पोस्ट महेवागंज थाना सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी निवासी जो अपनी बहन कलुआ पुर जा रहा था। तभी अज्ञात चोरों ने रास्ते में घेर करके 500 रुपए नगदी समेत मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नंबर यूपी 31एके 3587 की लूट को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है।