रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
विकास खंड जागीर में संचारी रोग का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारी बीमारियों के बारे में बताया गया स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के बारे में जिसमें बासी खाना नहीं खाना चाहिए, खुला हुआ पानी नहीं पीना चाहिए, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए,कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए साबुन से हाथ बार-बार धोना चाहिए, जिससे कोरोना जैसी महा बीमारी से बचा जा सके।
संचारी रोग का आयोजन नवादा,मेदेपुर, विघुरूआ,पुंडरी,हडपाऊ,औंग यदि गांव में संचारी रोग का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान,बीसी -बीना राजपूत, स्वच्छतागृह शिवम शर्मा,हरेंद्र कुमार,प्रजोत कुमार सहितअधिकारी मौजूद रहे।