syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

तकनीकी शिक्षा प्राप्त हर हुनरमंद को मिलेगा काम

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र कामयाबी की राह को आसान बना सकते हैं। डिजिटल इंडिया के इस दौर में हर व्यक्ति आगे निकलना चाहता है और प्रत्येक कंपनियां भी डिजिटलीकरण में निपुण व्यक्ति को भी नौकरी का मौका देना चाहती हैं।
विकास खंड बंकी के जहांगीराबाद स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर वार्षिकोत्सव मनाया गया। जनकल्याण एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मकुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा यदि मिल जाए तो छात्र को कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र के लिए हमारा संगठन कार्य कर रहा है। यदि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र छात्रा स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है तो संगठन हर संभव मदद करेगा। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले हर हुनरमंद को संगठन रोजगार मुहैया कराएगा। सीएचसी व अविनाश कंप्यूटर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जहांगीराबाद ने सफलता के दस वर्ष पूर्ण किए हैं। इस मौके पर अध्यापक कुलदीप रावत ने संस्थान की सफलता पर चर्चा करते हुए छात्रों को बताया कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। चुनौतियां तमाम आएंगी लेकिन हमें पीछे नहीं हटना है। इस मौके पर मिथिलेश देवी, रामप्रताप, खुशबू यादव, प्रतीक्षा सिंह, सत्यव्रत रावत, उत्तम रावत, वीरेंद्र सोनू, हरिओम आदि मौजूद रहे।