रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में मिला। शव के पास ही चाकू पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहने नेपाल कुमार वर्मा 43 वर्ष निवासी शेखवापुर, टिकैतनगर का शाम घर में पड़ा मिला। दिन भर नेपाल कुमार के बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी रामनरायन गुप्ता को संदेह हुआ। रामनरायन ने अंदर जाकर देखा तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजे को किसी तरह खोला तो नेपाल कुमार शव पड़ा मिला। उसके बाएं हाथ की नस कटी थी। पास में ही चाकू पड़ा था। वह एक कंपनी में जनरेटर आपरेटर था। छानबीन में पता चला कि काफी दिन से वह अकेले ही रह रहा था। परिवार के लोग गांव में थे। मौके की छानबीन के बाद प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया कि नेपाल कुमार ने सोमवार रात चाकू से नस काटकर आत्महत्या की है। वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पर गांव से आई पत्नी डॉली भी आत्महत्या का कारण नहीं बता सकी।