रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
घर से लापता युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।युवक का शव मोहल्ले से कुछ दूर पर सड़क किनारे पड़ा मिला।शव देख हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी एस पी आर एस गौतम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने
मौका-ए-वारदात की पड़ताल की।पुलिस हत्या आरोपियों व हत्या के पीछे कारण के बारे में पता लगा रही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला वाल्मीकि नगर का है। यहां का निवासी भरत वर्मा का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक विद्यालय के पीछे पाया गया।भरत गुरुवार शाम घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। पेशे से इलेक्ट्रीशियन भरत के पिता पुजारी वर्मा की मौत हो चुकी है और उसका एक बड़ा भाई लक्ष्मण और छोटा शत्रुघ्न है।सुबह राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।