रिपोर्ट
राकेश कुमार यादव
आगरा संदेश महल समाचार
महिला संरक्षण व उनके उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इससे अपराधों में कमी आई है यह बातें मुख्य अतिथि फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने थाना फतेहाबाद में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कही उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाना है महिला बालिका व बच्चों के विरुद्ध हिंसा रोकने के लिए यह जागरूकता अभियान है जिसे 24 विभागों के साथ मिलकर सफल बनाना है विशिष्ट अतिथि चेयरमैन आशा देवी चक ने कहा कि अपने समाज से कुर्तियों को मिटाकर शिक्षा की अलख जलानी होगी उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अमित काले ने आज खुशी की बात है कि नवरात्र के पहले दिन से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एसपी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए हमारी पुलिस हमेशा तत्पर तथा उन्होंने कहा कि थानों पर शिकायत पेटिकाए रखी जाएगा जिसमे महिलाए बच्चे अपनी शिकताये एवं सुझाव लिखकर डाल सकेंगे जिस पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी उन्होंने कि पुलिस कॉलेजों ,स्कूलो गली मौहल्लों पुलिस जावरुक करने का काम करेंगे वही क्षेत्राधिकारी वीएस वीर कुमार ने सुरक्षा के टिप्स दिये तथा चाइल्ड लाइन व महिला की जानकारी दी।वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर दिव्या गुप्ता, सीमा शर्मा,डॉ रुचि शल्या, अंजली शुक्ला, सुधा गुप्ता, नरेंद्र वघेल,डॉ विजेंद्र शर्मा,राकेश कुमार सागर,जितेंद्र गौतम ,दीपक चौहान,व्रज किशोर नरेंद्र सिंह,विपिन तेवतिया, रोबिन आदि ने भी विचार व्यक्त किये।