हिमांशु यादव
वाराणसी संदेश महल समाचार
जनपद वाराणसी में एक अजीब मामला सामने आया सब्जी में टमाटर के रेट आसमान को छू रहे हैं एक सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर लगा रखे हैं। एक सब्जी की दुकान पर टमाटर के लिए बाउंसर लगाने वाले सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। इसके साथ ही सब्जी विक्रेता और उसके बेटे भी भारी परेशानी में घिर गए हैं। नगवा चौकी इंचार्ज मिथिलेश यादव की तहरीर के आधार पर लंका थाने में सीरगोवर्धनपुर निवासी अजय फौजी, सब्जी विक्रेता नगवा निवासी राज नारायण व उसके बेटे और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता अजय फौजी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। टमाटर के लिए बाउंसर का वीडियो रविवार दोपहर बाद वायरल हुआ था।