रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार
ऋषिकेश से घूमकर दिल्ली लौट रही विदेशी महिला व उसके साथियों ने आपस में मारपीट कर ली। विरोध करने पर साथियों ने उसे गाड़ी से बाहर फेंक कर फरार हो गए। पीड़िता ने तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।पीड़िता को महिला पुलिसकर्मी के साथ दिल्ली भिजवाया गया।
गौरतलब हो कि अफगानिस्तान निवासी ऐलदा अपने साथियों मुल्ला सिद्दीकी, मुस्तफा व तबस्सुम के साथ दिल्ली आई थी। कुछ दिन पहले चारों हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने गए थे।चारों कार में सवार होकर दिल्ली लौट रहे थे। सिवाया गांव से पहले चारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ऐलदा के साथियों ने उससे गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और सिवाया गांव के सामने कार से फेंककर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को थाने ले आई। पुलिस ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस को ऐलदा की भाषा समझने में काफी परेशानी हुई। ऐलदा न सही तरीके से अंग्रेजी बोल पा रही थी न ही हिंदी।पुलिस ने अनुवादक को बुलाया। पीड़िता ने तीनों साथियों पर सामान ले जाने, मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद ऐलदा को महिला पुलिसकर्मी के साथ दिल्ली भेज दिया। इस संबंध में सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने बताया कि अफगानी महिला की तहरीर पर उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।