वाहन गिरोह की तफ्तीश में दिल्ली पुलिस की कोसीकला में दबिश

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

दिल्ली पुलिस की टीम अंतरराज्यीय वाहन गिरोह की तफ्तीश में कोसीकला के निकासा क्षेत्र में दबिश देने पहुंची। सादीवर्दी धारी दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ कोसीकला थाने की स्थानीय पुलिस भी रही। बताया जा रहा है। कि आसपास के राज्यों से चोरी की गाडियों को यहां लाकर काटा जाता है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ कोसीकला की इलाका पुलिस भी थी। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई। दबिश के दौरान पुलिस को खास सफलता नहीं मिली। एक व्यक्ति को तलाश के बाद छोड दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कुछ चोरों को पकड रखा है। इनकी निशानदेही पर कोसीकला के निकासा में कुछ कबाडियों के यहां दबिश दी गई।
दिल्ली पुलिस की दबिश से पहले ही कुछ कबाडिया अपनी दुकान छोड कर चले गये। टीम ने कवाड मे काटी गई गाडियों के सामान को भी देखा। पूर्व में भी हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीमें यहां आकर दबिश देती रही हैं। कुछ गिरफ्तारियां भी इससे पहले यहां हो चुकी है। आरोप है। कि एनसीआर और दिल्ली सेे चोरी हुए वाहनों को यहां काटा जाता है।