अंतर्जनपदीय नीरज गैंग के शातिर बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार

घिरोर थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास छिपे पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया सभी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है
बुधवार रात मिली सूचना के बाद इंस्पेक्टर घिरोर पहलवान सिंह ने टीम के साथ नगला फत्ते जाने वाले मार्ग पर नहर पटरी के पास छिपे बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रवि कुमार निवासी नगला आशा हरदोई आजाद बनजारा निवासी रेलवे स्टेशन के पास शहर मैनपुरी अवधेश नट निवासी झुरैया हरदोई रामगोपाल नट निवासी जोगीपुर हरदोई नंदकिशोर निवासी नयागांव एटा बताया उनके कब्जे से तमंचा लोहे की सरिया हथौड़ा और छुरे बरामद हुए हैं पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।