बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर बल

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

छात्रों को बताए तकनीकी शिक्षा के लाभ

तकनीकी शिक्षा प्राप्त हर हुनरमंद को मिलेगा काम

तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र आसानी से कामयाबी पा सकते हैं। डिजिटलीकरण के इस दौर में हर व्यक्ति डिजिटल बनना चाहता है। कंपनियाें में भी डिजिटलीकरण में निपुण व्यक्तियों की मांग है।
विकास खंड बंकी के जहांगीराबाद स्थित अविनाश कंप्यूटर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में यह बातें संस्था की सचिव ज्योति ने कहीं। कहा कि शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त हर हुनरमंद को काम मिलेगा। कंपनियों में ऐसे लोगों की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यदि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्रा स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है तो उनकी हर संभव मदद की जाएगी। रामप्रवेश, कुलदीप रावत ने संस्थान की सफलता पर चर्चा करते हुए छात्रों को बताया कि संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। चुनौतियां आएंगी किंतु हमें संघर्ष कर उनका सामना करना होगा, पीछे नहीं हटना है। इस मौके पर मिथिलेश देवी, रामप्रताप, खुशबू यादव, प्रतीक्षा सिंह, सत्यव्रत रावत, सोभित, वीरेंद्र, सोनू, हरिओम आदि मौजूद रहे।