रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र बिछावां निवासी राजपुरा महेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप के झोपड़ी में आग लगा दी बताते चलें मामला देर रात 4:00 बजे का है बलवीर पुत्र मौजीराम व दो लोग अज्ञात महेंद्र सिंह की झोपड़ी में आग लगा दी जिसमें महेंद्र सिंह के 2 पुत्र संजय कुमार आयु 17 साल व पंकज कुमार आयु 14 साल का है उसी झोपड़ी में दोनों भाई सो रहे थे।
अचानक ही आग की लपटें संजय कुमार को लगी तो संजय ने तुरंत अपने भाई पंकज को उठाया और चिल्लाने लगा की आग लग गई मौके पर ही पहुंचे गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू लिया बताते चले 19,000 हजार रुपए व एक बाइक और घरेलू सामग्री उसी में थी वो सारी जल के राख हो गई मौके पर ही पहुंची 112 नंबर की टीम ने पीड़ित परिवार से सारी घटना के बारे में बताया।