रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
आज थाना भोगाव मे त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए एक शान्ति बैठक संपन्न हुई।
बैठक में क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह,थाना प्रभारी पहुप सिंह,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा मौजूद रहे।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील करते हुए त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाने को कहा आप सभी व्यापारी भाई सहयोग करे आतिशबाजी चलने के लिए निर्धारित समय 06:00 से 10:00 बजे तक का ही है और तेज आवाज वाले पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध है कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों पर बिक्री हेतु आतिशबाजी ना रखे व्यापारियों की मांग को देखते हुए नितिन उमेश वर्मा त्यौहारों को बाजार में भीड़ को देखते हुए 12,13,14 नवंबर को किसी भी बड़े वाहन का मुख्य बाजार में प्रवेश ना होने के लिए अपील की जिसको क्षेत्राधिकारी महोदय ने तत्काल स्वीकार किया प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों की कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया बैठक में गौतम कठेरिया , सतेंद्र शाक्य ,सुरजीत राजपूत ,शिव शंकर वर्मा ,संजय शर्मा, राकेश जैन,आशु जैन , पिंकी जैन , ह्रदेश कश्यप,अतुल वर्मा , राहुल वर्मा ,सागर चौहान,संजीव शाक्य , शंभू वर्मा ,दीपू वर्मा , कन्हया गुप्ता आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।