मैनपुरी पुलिस परीक्षा में दूसरे की परीक्षा दे रहा पकड़ा गया बिहार का मुन्ना भाई

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में पकड़ा गया। मुन्नाभाई,बिहार के पटना का बताया जा रहा है।मुन्नाभाई,मैनपुरी के कस्बा कुरावली निवासी अंशुल कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। मुन्नाभाई,अभी और मुन्नाभाई भी मुन्नाभाई फड़े जाने की सूचना,थाना कोतवाली के ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पकड़ा गया मुन्नाभाई।