रिपोर्ट
कुलदीप यादव
हरदोई संदेश महल समाचार
अब्दुलपुरवा में अपने घर में सेक्स रैकेट चलाने वाली पंचायत राज विभाग की महिला सफाई कर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। घर से पकड़े गए पांच युवकों और पांच महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। महिला सफाई कर्मी की तलाश में जुटी है पुलिस।
सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अब्दुलपुरवा में एक घर में छापा डालकर पांच युवकों और पांच महिलाओं को पकड़ा था। मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी सरगना मकान मालिक पंचायत राज विभाग की महिला सफाई कर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की विस्तृत विभागीय जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव को दी गई है। उक्त महिला सफाई कर्मी 15 अक्टूबर 2011 को भी निलंबित हुई थी। तब भी वह एक सैक्स रैकेट मेें पकड़ी गई थी। बाद में दो मई 2012 को उसे बहाल कर दिया गया था। 28 जून 2014 को एक अन्य मामले में भी उसे निलंबित किया गया था, लेकिन चार अगस्त 2014 को उसे बहाली दे दी गई थी। इन दिनों उसकी तैनाती बावन विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में है, लेकिन वह 24 अक्टूबर से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रही है। 19 फरवरी को पुराने मामले में न्यायालय में सुनवाई के बाद बरी हो चुकी थी। वर्ष 2011 में शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए सेक्स रैकेट में भी पंचायतराज विभाग की इसी महिला सफाई कर्मी को आरोपी बनाया गया था। उसके साथ ही नौ अन्य लोग भी आरोपी बनाए गए थे, जिनमें एक आरपीएफ का कर्मचारी भी शामिल था। कौंढ़ा का एक शख्स भी इसमें आरोपी था।