रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
यातायात पुलिस मथुरा के साथ यातायात माह के नवंबर 2020 के अंतर्गत ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता रजि समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा आर डी मंत्रा आई ए एस कोचिंग सेंटर बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता सेमिनार का आयोजन की गई।
युवाओं को सेमिनार के माध्यम से हेलमेट साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक कमल किशोर शामिल हुए।जागरूकता सेमिनार में युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अपील के साथ लिटरेचर और पोस्टर बांटे गए साथ एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने कहा जिंदगी अनमोल है। इसलिए टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट ऑफ फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने के साथ यातायात नियमों का पालन सभी को करना है।जिससे आप सुरक्षित रहेंगे और रोड पर दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे इससे सड़क हादसे कम होंगे।यातायात निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा है। की हम लोग परिवार की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक यातायात नियमों का वाहन चलाते समय पालन करें।ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश समिति प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित कि हमारे देश में हर साल 200000 जाने सड़क हादसों में चली जाती है। जबकि उत्तर प्रदेश में लगभग 17 हजार जाने हर साल सड़क हादसों में चली जाती है। इसमें लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक ना होना सबसे बड़ा कारण पाया गया है। अब लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा जिससे आए दिन होने वाले सड़क हादसे कम हो सके। आरडी मंत्रा के निर्देशक आर डी सिंह ने कहा अब हमारे युवा को समझना होगा कि सड़क पर चलने से पहले यातायात नियमों को समझ कर चलने की आवश्यकता है। जिससे जो सड़क हादसे कम हो सके। यातायात जागरूकता सेमिनार का सफल संचालन मुख्य महासचिव मनीष दयाल के द्वारा किया गया।जागरूकता सेमिनार में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित मास्क बैंक से जागरूकता सेमिनार में N 95 मास्क प्रत्येक युवा को दिए गए।यातायात टी एस आई ओम प्रकाश शुक्ला ,प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित,मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल,सचिव दीपक वर्मा एसके तोमर, शिव चरण सिंह, मैनेजर रेनू चौधरी,हरीश गौतम,अरुण गौतम, कांस्टेबल सतीश,कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव , दिगंबर चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।