मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
विद्युत निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। दर्जनों गांव के लोगों सहित कस्बा सूरतगंज के निवासियों ने विद्युत आपूर्ति की समस्या व मनमानी बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं।
जिसको लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूटा और लोगों ने मुख्य चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने लगे कांवरियों को आने जाने की परेशानी को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आग्रह पर सैकड़ों ग्रामीण पावर हाउस का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे।अपनी समस्याओं को लेकर अधिषाशी अभियंता विद्युत बाराबंकी को सम्बोधित ज्ञापन में बताया कि विद्युत उपकेन्द्र सूरतगंज में विगत कई वर्षों से विद्युत व्यवस्था की बदहाल है। आये दिन 33 के०वी० ट्रिपिंग ब्रेक डाउन होने से जनता काफी परेशान है। और जब भी इन लोगों से काई जानकरी करो तो ये लोग हमेशा यही बताते है कि कहीं 33 के०बी० खराब है। तो कही हनुमान चौराहे पर तार गिरा है कहीं ब्लाक कि तरफ खराब है, मेन चौराहे पर तार गिर गया है।
हमेशा ये लोग यही बताया करते है तथा जब भी जानकरी की कोशिश करे तो सही जानकारी भी नहीं देते हैल बीसों बार धरना दे चुके है जब भी धरना दिये तो मो० पुर खाला कोतवाली से पुलिस बल आता है।यही कह कर वापस कर देते है कि कल लाइन सही हो जायेगी तो हम लोग घर चले जाते है। लेकिन आज तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचता है और हम लोगों को वापस घर भेज दिया जाता है। इसलिए मेन चौराहे पर फिर धरना देकर बैठ गये फिर पहले की तरह पुलिस प्रशासन आया और बोला कि कांवरियां निकल रहे है तो यहीं से आप लोग हट जाए। तो हम लोग यहाँ से हटकर पावर हाऊस पर धरना के लिए बैठ गये। पिछले धरने हमारी मांग ये थी कि हमारे ग्राम सभा सूरतगंज में 3 ट्रांसफार्मर और जो भी लाइन जर्जर है वह पूर्ण रूप से ठीक की जाए तथा निन्दूरा से मेन लाइन से हटाकर बेलहरा लाइन से जोड़ा जाए। इसलिए आप विभाग के समस्त अधिकारी लोगों से आग्रह है कि हमारी मांगों को पूरा कर दिया जाए। जबकि बिल हम लोगों से बराबर लिया जा रहा है। और लाइन जब भी आती है तो बोल्टेज की समस्या काफी परेशान कर रही है। अगर विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई तो। तीस अगस्त को सूरतगंज मेन चौराहे पर अनिश्चितकालीन कालीन धरना प्रर्दशन होगा। इसका उत्तरदायी बिजली विभाग होगा।मौके पर पहुंचे एस डी एम व विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों ने शाम तक आपूर्ति दुरुस्त कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया। मौके पर ब्लाक प्रमुख लकी सिंह ग्राम प्रधान सूरतगंज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।