रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
वृंदावन कोतवाली की जैत चौकी क्षेत्र में 29 अक्टूबर को छटीकरा हाइवे पर कालेज से पढ़ाई करके ऑटो में सवार होकर लौट रही एक छात्रा को तमंचा दिखाकर छेड़खानी करने वाले दूसरे आरोपी को जैत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि इसी घटना से सम्बंधित एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस सम्बंध में पीड़ित छात्रा ने 29 अक्टूबर को वृंदावन कोतवाली में दो बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को जैत पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार में नयति चौकी क्षेत्र से दूसरे आरोपी ऊदल पुत्र मोहनलाल निवासी नगरी थाना मगोर्रा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मुन्ना पुत्र जसराम जाटव निवासी विठ्ठल नगर थाना मगोर्रा को पुलिस ने 30 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर गुरुवार के दिन वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बीए कक्षा की छात्रा मथुरा कालेज से पढ़ाई करके ऑटो से अपने गांव आ रही थी। तभी छात्रा का पीछा कर रहे दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ऑटो को छटीकरा फ्लाईओवर से पहले रुकवा लिया और छात्रा के साथ दोनों युवक जबरन छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा को विरोध करता देखकर ऑटो चालक और उनमें बैठी सवारियों ने भी इसका विरोध किया तभी एक युवक ने तमंचा दिखाकर सबको चुप रहने को कहा। और छात्र को देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इस सम्बंध में छात्रा ने वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।