अनुसूचित जाति विभाग का संगठन तैयार किया जा रहा- डॉ पी एल पुनिया

मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
विधानसभा रामनगर ब्लॉक महादेवा में न्याय पंचायत प्रभारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ पी एल पुनिया मौजूद रहे। श्री पुनिया की अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विजय पाल गौत पूर्व सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि बूथ स्तर तक अनुसूचित जाति विभाग का संगठन तैयार करें और सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं न्याय पंचायत प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए जिसमें मौजूद पन्नालाल गौतम बाबूलाल गौतम राकेश गौतम देवता दिन गौतम विश्राम गौतम विवेक रावत नंदलाल गौतम। चंद्रावती गौतम विवेक रावत मनीष गौतम हरि श्याम गौतम विमल रावत मौजूद रहे।

16:32