डीएम ने संचारी रोग डेंगू कोविड-19 बचाव हेतु साफ सफाई के दिए निर्देश

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, संचारी रोग, डेंगू, कोविड के बचाव तथा शहर में अतिक्रमण एवं साफ-सफाई के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक किया जाए। सप्ताह में दो दिन अभियान चलाकर जो व्यक्ति मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है उनसे नियमानुसार जुर्माना वसूला जाए। सफाई नायकों द्वारा, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सेक्रेटरी के माध्यम से आम-जन को एजेंडा मुनादी कराकर जागरुक करें। जिला मलेरिया अधिकारी से समंवय स्थापित कर सभी वार्डों में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव व सेनेटाइजेशन कराया जाने के निर्देश दिए।